छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन से अधिक ट्रकों और गाड़ियों को आग के हवाले कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यह घटना सोमवार तड़के की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बैलाडीला सड़क के निर्माण के काम में निजी वाहन खड़े थे, जिन्हें नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
दंतेवाड़ा के बैलाडीला के पास सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस काम को आरसी नाहर कंपनी कर रही है, जिसने अपना कैंप भांसी थाना से 1 किलोमीटर दूर बना रखा था। रविवार देर रात लगभग 2:00 बजे के आसपास करीब डेढ़ सौ से ज्यादा नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर पहुंचक सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि सभी नक्सली वर्दी और बंदूकों से लैस थे। इतना ही नहीं, यह पूरी घटना चौकीदार को बंदूक की नोंक पर रखकर की गई है। इस घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बड़ी संख्या में नक्सलियों की एक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है।
बंदूक की नोंक पर आगजनी का खेल
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में नक्सलियों ने गाड़ियों को आग लगने की घटना को अंजाम दिया है। इस पूरी घटना के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा मौके पर मौजूद चौकीदार को धमकाते हुए निर्माण कार्य को बंद कराने की बात कहते हुए पोस्टर बैनर भी फेंके गए हैं। बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद फोर्स को मौके पर भेज दिया गया है। इस घटना में प्रत्यक्षदर्शी रहे बुधराम मरकाम ने बताया कि करीब सैकड़ों की संख्या हथियारबंद नक्सली डामर प्लांट पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने बंदूक की नोंक पर उनका मोबाइल छीन लिया और किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल निकालकर प्लांट सहित गाड़ियों में आग लगाकर फरार हो गए।