नक्सली पुलिस मुठभेंड़ दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बीजापुर दिनांक 17 अप्रैल 2020 को पुजारीपारा-ओगलपारा थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत पुलिस नक्सली मुठभेंड़ की घटना घटित हुई है। सीआरपीएफ-229 वी बटालियन मुरकीनार जिला बीजापुर द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2020 को 07ः30 बजे पूर्व निर्धारित नक्सल के आवागमन के रास्ते अभियान करने हेतु प्रस्थान की गई। कैम्प से लगभग 03 कि.मी. दूरी पर थी। जब लगभग 02 घण्टे तक संदिग्ध गतिविधी नहीं हुई, तब अभियान कमाण्डर द्वारा निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण अभियान दल को वृहद हिस्सों में फैलाया जाए। तभी 03 पार्टी बनाकर अभियान चला रहे थे। ग्राम पुजारीपारा ओगलपारा थाना मोदकपाल के जंगल में पूर्व से घात लगाये बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग बंद होने के उपरांत घटना स्थल की संर्चिग करने पर 02 व्यक्ति घायल अवस्था में मिले, जिन्हें मौके पर टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया। ईलाज के दौरान 01 अज्ञात पुरूष उम्र 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीजापुर द्वारा उक्त घटना के दण्डाधिकारी जांच किये जाने हेतु डाॅ हेमेन्द्र भुआर्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो दिनांक 19 मई 2020 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम मुख्यालय जिला कार्यालय बीजापुर मे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *