गरियाबंदः नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ और नुआपाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में फोर्स ने 14 माओवादियों को मार गिराया है, जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली माओवादियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।
पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार कुल्हारी घाट क्षेत्र मेें माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ और नुआपाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाई शुरू की गई। इस कार्यवाई में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा बटालियन 207, सीआरपीएफ बटालियन 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की टीम शामिल थी।
तीन फोर्स की संयुक्त कार्यवाई 19 जनवरी की शाम से शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 19 जनवरी के शाम से ही रुक रुक कर मुठभेड़ चल रही थी जो आज भी जारी है। हांलाकि कल दो मओवादियों के शव बरामद होने के बाद आज 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं जिसमें माओवादियों के सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है।