नक्सल क्षेत्रों में 4जी कनेक्टीविटी से इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना हुई सफल

प्रादेशिक मुख्य समाचार
सुकमा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4जी कनेक्टीविटी से इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना सफल हुई। सुकमा जिले के कोलाईगुड़ा और करीगुंडम में 4जी मोबाइल नेटवर्क का टावर स्थापित किया गया। बता दें कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अब तक इस इलाके में 4जी नेटवर्क नहीं पहुंचा था। लेकिन USOF PROJECT LWE 2 के तहत 116 नए जियो टावर स्थापित किए जाएंगे। इसी कड़ी में शासन-प्रशासन और सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयास से धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के कोलाईगुड़ा और करीगुंडम में मंगलवार को जियो टावर स्थापित किया गया। इससे आस-पास के कई गांव लाभान्वित होंगे। टावर लगने से ग्रामीण बहुत खुश हैं। गांव में इंटरनेट की सुविधा मिलने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। अंदरूनी इलाकों को हाईटेक करने की है योजना वहीं यहां तैनात सुरक्षाबलों को भी कनेक्टीविटी की समस्या नहीं होगी। ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। टावर लगने से खुश ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों का आभार व्यक्त किया। अब टीम कई अंदरूनी इलाकों में टावर लगाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *