मनेंद्रगढ़.मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से अब नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे शासकीय दस्तावेजों की सुविधा मिल रही है। नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 21 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी 75 वर्षीया श्रीमती दशमेत ने अपने आधार कार्ड और पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए मितान कॉल सेंटर में कॉल करके अपॉइंटमेंट बुक किया। इसके बाद उनके घर पहुंचकर मितान ने उनके आधार कार्ड और पति की मृत्यु संबंधी आवश्यक दस्तावेज एकत्र किया और केवल दो दिनों बाद ही उन्हें घर पहुंचकर आधार कार्ड प्रदान और मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया।
श्रीमती दशमेत ने बताया की 14545 में कॉल करके मैंने अपना आधार कार्ड और अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाया। छत्तीसगढ़ सरकार की मितान महत्वाकांक्षी योजना से मुझे समय और पैसे दोनों की बचत हुई। प्रमाण पत्र के घर पहुंच सेवा मिल जाने से मुझे बहुत ख़ुशी हुई। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
निगम आयुक्त सुश्री लवीना पांडे ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक सेवायें घर पर ही उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब तक कुल 722 हितग्राहियों के प्रमाण पत्र घर-घर जाकर प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री मितान सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध हैं, नागरिक अपने सुविधाजनक समय पर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार आवेदक द्वारा अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। आवेदक के बताए तिथि एवं समय पर मितान घर पहुंचकर शासकीय दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जैसे कुल 22 जरूरी सेवाएं घर बैठे लोगों को मिल रही हैं।