MP विधानसभा में अनुपूरक बजट पास, राम नाम और मंदिर को लेकर हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक स्थगित

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पास हो गया है। सदन में 28 हजार 665 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया है। वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में लाडली बहना योजना चालू रहेगी। सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

अनुपूरक बजट पर मचा बवाल, श्वेत मत्र जारी करने की मांग

शुक्रवार की सुबह एमपी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में अनुपूरक बजट को लेकर बवाल मच गया। कांग्रेस ने आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि आर्थिक को लेकर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। सरकार ने कितना कर्ज लिया ? क्या दायरे में रहकर कर्ज लिया ? गया यह बताना चाहिए। राम निवास ने कहा कि दूसरे विभागों के पैसे को डायवर्ट किया जा रहा है। आपातकालीन स्थिति के लिए रखा गया बजट भी डायवर्ट किया गया है।

दल बदल को लेकर बोले कांग्रेस विधायक

दल बदल पर लखन घनघोरिया ने कहा कि सबकी अपनी अपनी अहमियत है। कांग्रेस का चुनाव लूट गया, किसका स्थाई दौर नहीं होता। पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर कहा कि बीजेपी कभी गांधी को नहीं मानी मजबूरी में माना। उसी प्रकार से नरसिम्हा राव को मान रहे है। आंध्रा में हवा देखकर दे रहे है, ये सब चुनाव के लिए है।

कांग्रेस के श्वेत पत्र पर पूर्व मंत्री का पलटवार

कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने के मांग पर भाजपा की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भड़क गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है। श्वेत पत्र तो जनता ने जारी किया है, जनता का श्वेत पत्र लेकर ही हम सरकार में हैं। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जवाब दिया है। कांग्रेस तो पूरे अनुपूरक बजट का ही विरोध कर रही है। ये कांग्रेस का विकास विरोधी रवैया है।

राम नाम-मंदिर को लेकर हंगामा

सदन में राम नाम और मंदिर को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने विधानसभा में कहा कि जनतंत्र की जगह धर्म तंत्र की बात हो रही है। बीजेपी विधायकों ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही राम को काल्पनिक बताया था। वहीं लखन घनघोरिया ने कहा कि पटवारी परीक्षा घोटाले में दोषियों को क्लीन चिट दे दी गई। यह भ्रष्टाचार नहीं है तो और क्या है ?

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *