प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दुबे कॉलोनी मोवा तथा टिकरापारा में पांच दिन व्यापी शारदीय दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 20 सितंबर षष्ठी के दिन शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के बोधन के साथ बंगाली समाज का दुर्गोत्सव शुरू होगा तथा 24 सितंबर दशमी के दिन देवी माँ के वरण तथा महिलाओं द्वारा बंगाल के प्रसिद्ध सिंदूर खेला के पश्चात विसर्जन किया जाएगा। टिकरापारा काली बड़ी समिति के सपन साहा तथा दुबे कॉलोनी मोवा के परथजीत बर्धन ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजा की तैयारी हम कर रहे है साथ ही सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों दिन श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद दिए जाएंगे। चूंकि अष्टमी तिथि ज्यादा महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए इन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वे दुर्गा मंडप में जल्दी पधारें जिससे महा पुष्पांजलि देने में किसी तरह की दिक्कत न हो। दुर्गा पूजा के चारों दिन विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं हेतु निवेदन किया कि वे मंडप में अवश्य पधारें और शक्ति रूपी देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करे।
