मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, कल शपथ लेने की संभावना

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश में तमाम बड़े चेहरों के बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता चुने गए बेहद लो प्रोफाइल, पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ मोहन यादव के राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कल शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।
कल शाम डॉ यादव के भाजपा विधायक दल का नेता निर्वाचित होेने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र के साथ ही राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने श्री चौहान का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए उन्हें नए मुख्यमंत्री की शपथ तक अपने पद पर कार्य करने के लिए कहा है।

इसके साथ ही वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की पार्टी स्तर पर चर्चाएं हैं, लेकिन इस संबंध में पुष्टि होना शेष है।
नेता चुने जाने के फौरन बाद डॉ यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने डॉ यादव को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *