प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निकल कर लगभग सौ मीटर चलकर मारीचिकोट चौराहे पर अपना रोड शो शुरू करने पहुंचते ही इस तीर्थनगरी में ग्रैंड रोड की हवा ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गुंजायमान हो उठी।
श्री मोदी भारतीय जनता पार्टी राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल, पुरी लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा तथ्पा री विधायक उम्मीदवार जयंत शारंगी के साथ एक सजे हुए वाहन पर खड़े थे। प्रधानमंत्री ने बड़ाडांडा के नाम से मशहूर ग्रैंड रोड पर मर्सिचिकोट चौक से अस्पताल चौराहे के बीच लगभग 1.7 किलोमीटर की दूरी पर दोनों ओर बैरिकेड के पीछे बड़ी संख्या में खड़ी जनता की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया।
बैरिकेड के दोनों ओर विभिन्न स्थानों पर तीन दर्जन से अधिक पंडाल बनाए गए थे जहां कलाकारों के समूहों ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ओडिसी नृत्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
तय कार्यक्रम के मुताबिक श्री मोदी सुबह करीब सात बजे तालाबनिया हेलीपैड पहुंचे और श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर के मुख्य द्वार सिंहद्वार पर उनके परिवारिक पुजारी ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर के अंदर ले जाया गया।
प्रधानमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, उनके अग्रज बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर के अंदर महालक्ष्मी तथा विमला मंदिरों का भी दौरा किया। उन्होंने मुक्ति मंडप में पंडितों का सम्मान भी किया और उनका आशीर्वाद लिया।