देर शाम मौसम ने फिर ली करवट और गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इधर छत्तीसगढ़ में मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए मौसम की लुकाछिपी के बीच वोटिंग हुई। सरगुजा में लमगांव क्षेत्र से मतदान कर लौट रही युवती की गाज गिरने से मौत हो गई। भाई और मां भी गाज की चपेट में आने से झुलस गए। युवती को अंबिकापुर मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और कोरबा में तेज हवाओं के चल रहे अंधड से अंतिम समय का मतदान भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ