मनरेगा का कार्यक्रम अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

दमोह, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक अधिकारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सागर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत पटेरा की मनरेगा शाखा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पदस्थ सुदर्शन पटेल को ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह ने ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी। राशि ना देने पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा फोटो को सत्यापित नहीं किया जा रहा था। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज सरपंच आनंद सिंह के द्वारा सुर्दशन पटेल को 20 हजार की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *