माघ पूर्णिमा 24 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प-2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। 08 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प का समापन तीसरा पुण्य पर्व स्नान के साथ होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगे।
देश-दुनिया में पांचवे कुंभ के नाम से प्रसिद्ध राजिम कुंभ कल्प मेला का समापन अवसर पर देशभर से पहुंचे साधु-संत एवं विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं की उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा शाही स्नान के लिए निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सुबह 6.30 बजे संत समागम परिसर से शुरू होकर नवापारा शहर और राजिम शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में बने शाही कुंड पहुंचेगी जहां साधु-संत शाही स्नान करेंगे। वहीं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तड़के सुबह से ही लाखों श्रद्धालु पुण्य स्नान कर अपने आप को धन्य करेंगे। महाशिवरात्रि के पहले ही राजिम कुंभ में श्रद्धालु की बहुत भीड़ देखी जा रही है। पर्व स्नान करने दूर-दराज से श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व के पहले ही राजिम नगरी पहुंच रहे हैं। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर तड़के सुबह स्नान पश्चात त्रिवेणी संगम में दीपदान कर भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव और भगवान राजीव लोचन मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
राजिम कुंभ कल्प में अंतरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय के अलावा स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ की संस्कृति देश दुनिया में बिखरी है। राजिम कुंभ कल्प के समापन दिवस में मुम्बई से स्वस्ति मेहुल की टीम द्वारा पार्श्व गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी मंच पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार प्रकाश अवस्थी और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ रामायण पर आधारित लाईट एंड साउंड शो का भव्य आयोजन होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, देश के कोने-कोने से आये साधु-संत, नागा बाबा, मठाधीश और श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे।