माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब

प्रादेशिक मुख्य समाचार

महाकुंभ नगर. माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को महाकुंभ में संगम के तट पर आस्था का जनसैलाब हिलोरें मारता दिखायी दिया। सुबह आठ बजे तक ही एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके थे।
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच कुंभ मेला क्षेत्र समेत समूचा प्रयागराज श्रद्धालुओं की भीड़ से सराबोर हो चुका है। संगम क्षेत्र में हेलीकाप्टर के जरिये श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है।
प्रयागराज को आज स्नान पर्व के मौके पर नो व्हीकल जोन पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद संगम नगरी की सड़कें श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुयी हैं। पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं को निकटतम घाट में स्नान की सलाह दे रहे हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक एक करोड़ दो लाख लोग तीर्थराज के विभिन्न घाटों पर स्नान कर चुके थे जिनमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। इसके साथ ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या 46 करोड़ 25 लाख से अधिक हो चुकी है जबकि महाकुंभ के समापन को अभी एक पखवारा शेष है। सरकार ने इससे पहले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान जताया था।
माघी पूर्णिमा के साथ ही आज संगम की रेती पर अराधना में लीन करीब दस लाख श्रद्धालुओं के कल्पवास की समाप्ति हो जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *