भानुप्रतापपुर । कराठी के स्कूल पारा, माधव पारा व दरपट्टीपारा इन तीनों पारा के लिए एक ही ट्रांसफार्म लगाया गया है। जहां किसान अभी तक लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके लिए कई बार विभाग व ग्राम सचिवालय से गुहार लगाई गई लेकिन समस्याओं का हल नहीं हुआ। दिनों दिन लो वोल्टेज के चलते किसान व ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण श्रीराम मंडावी, हरिराम मंडावी, मंसाराम, रोहित कुमार, गणेश मंडावी, अघन सिंह नरेटी, ओमप्रकाश, जंगलू राम व मानसिंह दर पट्टी ने सात दिनों के अंदर समस्याओं का हल नहीं होने पर भानूप्रतापपुर से मानपुर रोड संबलपुर में चक्का जाम करने बात कही है।
