कोरोना को लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

प्रादेशिक मुख्य समाचार

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश के रायसेन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर और एसपी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर अरविंद दुबे ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत सप्लाई व्यवस्था किसी बिना व्यवधान के 24 घंटे मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में कोविड आईसीयू और बेड की संख्या सहित अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों की समीक्षा करते हुए पर्याप्त इंतजाम के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट भी किया।

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही निंरतर स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता की को लेकर निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी मोहन सरवान, थाना कोतवाली टीआई मनोज सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर ने एसएनसीयू एवं पीआईसीयू बच्चों के वार्ड में नवाचार किए जाने की तारीफ की है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक राय ने कलेक्टर को नवजात शिशुओं की देखभाल एवं उपचार के संबंध में अवगत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *