करंट की चपेट में आने से 14 मवेशियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

प्रादेशिक मुख्य समाचार

जगदलपुर. सीएसईबी की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. जगदलपुर से लगे आशना गांव में करंट की चपेट में आने से 14 मवेशियों की मौत हो गई है. घटना के बाद मवेशी मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बिजली विभाग के मुताबिक, आंधी तूफान की वजह से बिजली के खंभे झुक गए थे और तार जमीन से 1 फीट ऊपर लटका हुआ था. जिस वजह से बिजली विभाग ने इस लाइन में कनेक्शन काट रखा था. बिजली खंबा धीरे-धीरे नीचे की तरफ झुकता गया, जिसके कारण खंभा ग्रामीण क्षेत्रों में जा रही बिजली के तारों से टकरा गया. जिससे जमीन तक झुके हुए बंद लाइन में करंट आ गया और इस तार के चपेट में आने से 14 मवेशियों की मृत्यु हो गई.

हादसा की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और सीएसईबी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं बिजली विभाग प्रकरण तैयार कर रहा है. पीएम के बाद प्रकरण को पूरा कर विभाग की तरफ से मवेशी मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *