कांग्रेस को लगा एकबार फिर झटका, डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन

प्रादेशिक मुख्य समाचार

डिंडोरी। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं का पाला/पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। कोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहा है तो कोई बीजेपी से कांग्रेस में। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस को एकबार फिर झटका लगा है। डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने कांग्रेस को अलविदा कह सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस की घर वापसी कराई है। उन्हें फूल माला और बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुनीता सारस ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर ही नगर परिषद का चुनाव लड़ा था। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कुछ राजनैतिक समीकरण के चलते हम सुनीता को टिकिट नहीं दे पाए थे, लेकिन आज वे पूर्ण रूप से बीजेपी के साथ है। कहा कि हम मिलकर डिंडोरी नगर के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *