झमाझम प्रस्तुति में असीत त्रिपाठी की जादुई आवाज, बॉलीवुड के हिट गाने सुनने का मौका

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प के छठवें दिन छत्तीसगढ के सबसे बडे मंच पर बालीवुड पार्श्व गायक असीत त्रिपाठी की झमाझम प्रस्तुति होगी। इसी मंच पर छत्तीसगढ की प्रसिध्द मानसगायन पिंकी वर्मा की टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें। किरण शर्मा लोक कलामंच  द्वारा छत्तीसगढ की लोककलाओ की झांकी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी जाएगी।

वही स्थानीय कलाकारो द्वारा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य मंच के सामने बने डोम में पुनाराम यादव की टीम राउतनाचा, चेतनलाल यादव ग्रुप अखाडा के माध्यम से विभिन्न करतब दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करेगें। पार्वती साहू पंडवानीगायन, बंटी खत्री ‘कबीर’ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगें। लीला देवी साहू की टीम मानस गायन, श्याम बाबू लाकी लोक कलामंच की बेहतरीन प्रस्तुति होगी। बाहरू राम धीवर भजन की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। लोकेश ध्रुव माता के जगराता की बेहतरीन प्रस्तुति होगी। वर्षा देवांगन शास्त्रीय नृत्य, प्रांजल सिंह भरथरी गायन और अभिषेक सोनकर लोक कलामंच की एक से बढकर एक प्रस्तुति देगें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *