बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज जवानों की टीम बीजापुर के जंगल में तलाश में निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है एवं कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं। फिलहाल सुरक्षाबल की सर्चिंग जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ बनाने के लिए मार्च 2026 तक लक्ष्य तय किया है।
