जानिए कहां से आ रहा ये ‘जहर’…11 लाख के गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्कर के पास 112 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, आगामी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी से बड़माल चेक पोस्ट के पास तस्कर पकड़ा गया. उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 11 लाख बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी पिकअप वाहन से ओड़िशा से गांजा ला रहा था. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नौशाद निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास दुर्ग का रहने वाला है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *