इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भोपाल। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Rain) का दौर जारी है। प्रदेश में आज शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के दमोह, निवाडी, दतिया, भिण्ड, मुरैना, विदिशा, रायसेन सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी भोपाल में दो दिन से हो रही तेज बारिश के बाद आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं बाकी के 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने बारिश में एहतियात के तौर पर बिना काम के घर से ना निकलने की भी सलाह दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *