इंडियन ओवरसीज बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर

प्रादेशिक मुख्य समाचार

इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईओबी की इस वैकेंसी में आवेदन के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आईओबी की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईओबी के इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 66 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 से शुरू है और आगे 19 नवंबर 2023 तक चलेगी। आगे देखिए आवेदन योगयता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा:
मैनेजर पद – 59
सीनियर मैनेजर – 5 पद
चीफ मैनेजर – 02 पद

आवेदन योग्यता :
आईओबी भर्ती में आवेदन में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, आयु सीमा आदि विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क – एससी, एसटी के लिए 175 रुपए। अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए। आवेदन शुल्क ऑनलाइन आईओबी नेटबैंकिंग या बैंक के नेट बैंकिंग विल्कप के जरिए जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आईओबी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया :
आईओबी भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की डेट व टाइम के बारे में बाद में कॉल लेटर के जरिए सूचित कर दिया जाएगा।  साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के कॉल लेटर सिर्फ ऑनलाइन ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे। आईओबी भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए  आईओबी की वेबसाइट भी देखते रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *