उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह के आवास तथा अन्य ठिकानों पर छापा मारा।
श्री हरक के अलावा बारह अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है।
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छापे की कार्रवाई की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम श्री हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी आवास पर पहुंची और आवश्यक दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा मेडिकल कालेज एवं अन्य संस्थान के निदेशक तथा अधिकारियों से पूछताछ चल रही है।
इसके अलावा पूर्व मंत्री से जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है।