धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। बोर्ड के मुताबिक परिणाम 89.7 फीसदी रहा।
परीक्षा परिणाम में इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है। बोर्ड की ओर से तैयार की गई टॉप-10 मेरिट सूची में 79 मेधावियों ने जगह बनाई है। इसमें 61 छात्राएं और 18 स्थानों पर छात्रों ने कब्जा जमाया है। सूची में सरकारी स्कूलों के 22, जबकि निजी स्कूलों 57 विद्यार्थी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं में 91440 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 81732 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 7534 बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था।
इसी प्रकार गुरुवार को घोषित 10 वीं के परीक्षा परिणाम में सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू) की छात्रा मानवी ने 99.14 फीसदीः अंक हासिल कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। मानवी ने कुल 700 में से 694 अंक प्राप्त कर टॉप किया।
दूसरे स्थान पर हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी चबूतरा की छात्रा दीक्षा कतियाल ने बाजी मारी है। दीक्षा ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें कुल 693 अंक प्राप्त हुए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्रों ने कब्जा किया है। जिनमें हमीरपुर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल परोल के अक्षित शर्मा व हमीरपुर जिला के ही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीदारन के आकर्षक ठाकुर शामिल है। दोनों ने 692 अंक हासिल किए हैं।
चौथा स्थान बिलासपुर जिला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश स्कूल की छात्रा सिमरन कौर ने हासिल किया। पांचवें स्थान पर लिटिल एंजल स्कूल मेहरे (हमीरपुर) की छात्रा पलक रही हैं।