हारी हुई सीटों पर लोकसभा सांसद, तो प्रदेश के मंत्री फिर से अपनी ही सीटों पर उतारे

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी की गई भारतीय जनता पार्टी की 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के 24 मंत्रियों को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, ऐसे में पार्टी अब तक की अटकलों को खारिज करते हुए पुराने चेहरों को ही उतारने की रणनीति पर अमल करती दिखाई दे रही है।
इसके पहले समझा जा रहा था कि पार्टी मध्यप्रदेश में भी ‘गुजरात मॉडल’ पर अमल करते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में नए चेहरों पर भरोसा करेगी। पार्टी की पहले जारी की गई सूचियों से इन अटकलों को तब और बल मिल गया था, जब हारी हुई सीटों पर पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा सांसदों को उतार कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन कल जारी की गई सूची में न केवल 24 मंत्रियों को फिर से उन्हीं के विधानसभा क्षेत्रों से मौका दिया गया है, बल्कि अधिकतर मौजूदा विधायकों को ही फिर से टिकट देकर उन पर भरोसा जताया गया है।
हालांकि जिन नौ मंत्रियों के चुनाव क्षेत्रों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, अब सभी की नजरें उन्हीं पर टिकी हुई हैं।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कल शाम जारी की गई सूची में मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक बार फिर उनके परंपरागत क्षेत्र बुधनी से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही 24 वर्तमान मंत्रियों की भी सीटें घोषित की गई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब से चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। पार्टी की इस चौथी सूची में 24 वर्तमान मंत्रियों को फिर से उन्हीं के क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतारा गया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, भूपेंद्र सिंह खुरई से, गोपाल भार्गव रहली से, अरविंद सिंह भदौरिया अटेर से, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से, भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण से और गोविंद सिंह राजपूत सुरखी से चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह मंत्री राहुल सिंह लोधी को खरगापुर से, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना से, राजेंद्र शुक्ल को रीवा से, बिसाहू लाल सिंह को अनूपपुर (अजजा) से, मीना सिंह को मानपुर (अजजा) से, कमल पटेल को हरदा से और डॉ प्रभुराम चौधरी को सांची (अजा) सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। मंत्री रामकिशोर कांवरे परसवाड़ा से, विश्वास सारंग नरेला (भोपाल) से और प्रेम सिंह पटेल बड़वानी (अजजा) से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *