ग्रामीणों ने 450 स्थलों से 700 लाउडस्पीकर हटाए, शहरी क्षेत्रों में नहीं हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किए थे। लेकिन इंदौर जिले के शहरी क्षेत्रों में उसकी करवाई होते हुए नजर नहीं आ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त पहल कर करीब 700 लाउडस्पीकर को 450 धार्मिक स्थलों से उतर गया है।

दरअसल प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आदेश जारी कर जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसे पूरे प्रदेश में विभिन्न तरह से पालन कराया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिले में आने वाले शहरी थाना क्षेत्र में नाम मात्र की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो कुल 13 थाना क्षेत्र से करीब 700 लाउडस्पीकर सहित ध्वनि यंत्रों को धार्मिक स्थलों से उतारा गया है।

जानकारी देते हुए ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आदेश अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए थे उसका पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के थाना स्तर पर जो धार्मिक स्थल है वहां पर धर्म गुरुओं के साथ सैकड़ों की संख्या में बैठक आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा बैठोक के दौरान उन्हें मापदंड के साथ इससे होने वाली हानियां और तमाम बातें बताई गई। जिसके बाद एक अच्छी पहल करते हुए धर्म गुरुओं ने स्वयं अपने अनुयायियों और धार्मिक स्थलों से साउंड सिस्टम को उतारा। जिसमें से मस्जिद, मंदिर, गिरजाघर सहित गुरुद्वारों से ध्वनि यंत्रों को स्वयं जागरूकता दिखाते हुए अनुयायियों द्वारा उतारे गए।गाइडलाइन के जरिए 450 धार्मिक स्थलों से लगभग 700 साउंड सिस्टम हटाए गए। साथ ही आदेश अनुसार कार्रवाई की बात की जाए तो डीएसपी का कहना है कि इसमें प्राथमिक तौर से विभिन्न धाराओं में कई वर्षों की सजा भी है। फिलहाल अभी किसी तरह की ग्रामीण क्षेत्र में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *