ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं:शाही

प्रादेशिक मुख्य समाचार

देवरिया, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिये।
कृषि मंत्री श्री शाही ने जनपद की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए रिवैम्प योजना के तहत जर्जर एवं लटकते हुए तारों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत हो रहे कार्यों से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों का सत्यापन कर सके। उन्होंने कहा कि वर्कशाप से जाने वाले ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। ऐसे कुछ प्रकरण उनके संज्ञान में आये हैं, जिसमें ट्रांसफॉर्मर बदलने के साथ ही उसी दिन पुनः खराब हो गए। उन्होंने वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग कार्य की नियमित निगरानी का निर्देश दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *