राजनांदगांव. जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए गुड मार्निंग राजनांदगांव का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार 7 मई 2023 को सुबह 7 बजे से ग्राम जोरातराई (स्टेशन मुढ़ीपार-मनगटा मार्ग) राजनांदगांव में गुड मार्निंग राजनांदगांव का आयोजन किया जाएगा एवं जोरातराई एडवेंचर पार्क का ट्रायल रन भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा स्वस्थ रहें, मस्त रहें की थीम पर अभिनव पहल गुड मार्निंग राजनांदगांव के माध्यम से की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योगाभ्यास एवं स्वस्थ जीवन शैली बहुत जरूरी है। जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए गुड मार्निंग राजनांदगांव प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल तथा अभ्यास किये जायेंगे। प्राणायाम, योगा, हॉकी, कराते, बोसुबॉल, टग-ऑफ-वार, रोपस्कीपिंग, जिम बॉल, मिलीट्री रोप, थेरा बैंड जैसे अभ्यास कराये जायेंगे। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, आम नागरिक, सभी खेल संघ, अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठावें।