रायपुर: गायत्री परिवार की आपदा प्रबंधंन वाहिनी द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरण के तहत जिला प्रशासन द्वारा रायपुर महानगर में बनाये गये कंटेनमेंट जोन में नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगाने व अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने के लिये नियुक्त पुलिस अधिकारियों-कर्माचारियों को फिक्स प्वाईंट एवं पेट्रोलिंग कार्य पर सहयोग प्रदान करने लिये अपनी सहमति के साथ विगत दिनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया था। गायत्री परिवार द्वारा कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिये माह मार्च 2020 से ही प्रदेश स्तर पर आपदा प्रबंधंन वाहिनी का गठन किया गया। वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव कार्य में निरंतर स्थानिय प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन के साथ कंटेनमेंट जोन में सहयोग हेतु लिखे गये पत्र पर गायत्री परिवार के सेवाभाव को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा इस बाबत् ओदश जारी कर दिया गया है। प्रारंभ में शहर के मुख्य चार कंटेनमेंट जोन – भांठागांव, सद्दानी दरबार, मंगलबाजार एवं रामकुण्ड को चिन्हित कर सहयोग प्रदान करने के आदेश प्राप्त होते ही दिनांक 31 जुलाई 2020 से गायत्री परिवार आपदा प्रबंध वाहिनी के लगभग 50 सदस्यों द्वारा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर कंटेनमेंट जोन मे सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कंटेनमेंट जोन पर कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों के रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता में वृद्धि के लिये उनके मध्य काढ़ा एवं जूस के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों को भी फल, बिस्किट एवं पानी का वितरण किया जा रहा है। गायत्री परिवार के जोन समन्वयक दिलीप पाणीग्रही एवं रायपुर जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि यह कार्य आगामी आदेश तक निरंतर जारी रहेगा। इस कार्य में चार कंटेनमेंट जोन में अशोक मित्रा, रोशनलाल चंद्राकर, एकांत अग्रवाल, रीना निषाद, घनश्याम केशरवानी, अमित डोये, कमल सिंह पैकरा, प्रवीण चंद्र साहू, सीताराम साहू, जयेश साहू, महेन्द्र वर्मा, बसंत कुमार, डगेश्वर साहू, ओंकार साहू, दिनेश निषाद, भरत देवांगन, गंभीर साहू, उत्तम साहू, डॉ. घनश्याम पटेल, मनमोहन साहू, सोहनलाल वर्मा, जितेन्द्र यादव, नारायण निषाद, विराट वर्मा, नंद किशोर, आशीष राय, डॉ. हरिशंकर साहू, कुंदन धीवर, अश्वन वर्मा सहित 50 कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।