गणतंत्र दिवस 2025: राज्यपाल डेका पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। पुलिस ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल श्री डेका प्रात: 9 बजे ध्वाजारोहण करेंगे। परेड के निरीक्षण के पश्चात् मार्च पास्ट होगा। राज्यपाल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। पदक अलंकरण एवं पुरूस्कार वितरण होंगे। समारोह के दौरान हॉर्स शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों की प्रस्तुति होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *