एसिड हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग घायल प्रादेशिक मुख्य समाचार 8 अगस्त, 2023 swuserLeave a Comment on एसिड हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग घायल पुलिस वैन पर हमलावरों की ओर से एसिड की बोतलें फेंकी गईं, त्रिपुरा के मोहनपुर उप-मंडल के सिमना में जिसमें तीन नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) जॉयटिसमैन दास चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।