ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े बाजार में एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के आंतरी थाना क्षेत्र के कचहरी के पास की है। पुरानी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक युवक का नाम बलबीर गुर्जर बताया जा रहा है। बताया गया कि युवक बाजार में राशन खरीदने के लिए गया हुआ था इस दौरान उसे गोली मारी गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक बलबीर गुर्जर सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को अस्पताल भिजवाया, वहीं पुरे मामले की जांच में जुट गई है।
