धान खरीदी पर राजनीतिक दंगल: भूपेश बघेल और अरुण साव के बीच जमकर हुई नोक-झोंक

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले धान खरीदी में समर्थन मूल्य पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और सत्ताधारी भाजपा जनता का भरोसा जीतने में लगे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य कांग्रेस की वजह से मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि किसानों को मेहनत का सम्मान मिलना चाहिए. भूपेश सरकार ने किसानों को 2850 समर्थन मूल्य दिया. किसानों को अब 31 सौ समर्थन मूल्य मिल रहा है तो यह कांग्रेस सरकार की वजह से मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस सरकार बनती तो 3217 रुपए समर्थन मूल्य किसानों को मिलता.

कांग्रेस क्रेडिट किन बातों का लेगी : डिप्टी सीएम अरुण साव

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनके इस बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को 2003 से पहले का समय याद नहीं है. किसानों के धान को रिजेक्ट कर दिया जाता था. धान खरीदी की सुव्यवस्था भाजपा की सरकार में आई है. किसानों को समर्थन मुल्य से अतिरिक्त राशि देने की शुरुआत भाजपा ने की. हर एक बात पर 5 साल कांग्रेस ने झूठ बोला. कांग्रेस क्रेडिट किन बातों का लेगी.? कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों का श्रेय कांग्रेस को लेना चाहिए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *