धान खरीदी केंद्र बारदा और संगम में शुक्रवार तक धान का परिवहन नही हुआ तो धान खरीदी बंद करने की नौबत आ जायेगी । बारदा लैंम्पस अंतर्गत किसानों की चिंता अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है । किसान अपनी धान की फसल को घर से केंद्र तक लाने टोकन भी नही ले पा रहे है । ज्ञात हो कि 1/11/2023 से फड़ो में धान खरीदी शुभारंभ की गई थी जो लगभग दो माह बीतने को है । इस दौरान बारदा धान खरीदी केंद्र में 8 हजार क्विंटल का ही उठाव पर्ची काटा गया है लेकिन मिलर्स द्वारा ट्रक धान परिवहन के लिए नही भेजा जा रहा । वही हाल संगम धान उपार्जन केन्द्र का भी है जहां अब तक 20 हजार 40 क्विंटल खरीदी हो गई है लेकिन अभी तक मात्र 1400 क्विंटल का उठाव किया गया । परिवहन की गति धीमी होने के कारण अब धान खरीदी की प्रक्रिया प्रभावित होने के दिशा में है।
संगम धान केंद्र प्रभारी गायत्री नाग ने कहा की अभी संगम केंद्र में धान खरीदी कर धान की बोरियों को स्टॉक करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है । अगर संग्रहण केन्द्र के लिए टी.ओ और डी.ओ पर्ची नही काटी जाती है तो धान खरीदी बंद करने की नौबत आ जाएगी । धान का परिवहन नही हुई तो किसानों को धान बेचने की टोकन पर्ची जारी नही की जा सकेगी जिसके कारण कई किसानों को कई असुविधा का सामना करना पड़ेगा ।
किसान समर चक्रवर्ती ने कहा की खरीदी केंद्र में किसानों के धान जमा करने का स्थान ही नही मिल पा रहा वे निराश होकर धान खरीदी केंद्र में निगाहे जमाए बैठे है कि कब धान का परिवहन( उठाव)हो और वे अपना धान फड़ में जमा करवा पाए ।
फड़ केंद्र के हमालो ने बतलाया कि केंद्र में धान सटॉक करने के लिए हमे काफी ऊँची छल्ली लगानी पड़ रही है अब तो इतने ऊँचे में छल्ली लगाना काफी मुश्किल व जोखिम भरा लग रहा है । जब केंद्र से धान का परिवहन होंगी तभी किसानों के धान का काटा माप तौल कर पाना संभव हो पायेगा । प्रशासन को इस दिशा में धान का उठाव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ।
