CISF के जवानों ने युवक को पीटा, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सूरजपुर जिले में SECL के गायत्री कोयला खदान की सुरक्षा में लगे CISF जवानों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 24 जून को युवक टोमिन राम घूमने के लिए SECL के गायत्री कोयला खदान गया था। यहां वो गलती से प्रतिबंधित एरिया में घुस गया, जिसके बाद उसे CISF जवानों ने पकड़ लिया। जवानों ने कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए इसकी सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने पिटाई का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद जवानों ने युवक को कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा। बाद में सीआईएसएफ जवानों ने उसे छोड़ दिया, तब वो किसी तरह से घायल हालत में अपने घर पहुंचा। परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए। इधर पीड़ित युवक और उसका परिवार इतनी दहशत में है कि वे पुलिस के पास भी नहीं गए। पीड़ित के बड़े भाई का कहना है कि वो 10 सालों तक आर्मी में काम कर चुका है और उसके भाई को इस तरह से पीटा जा रहा है।

हालांकि परिवार का कहना है कि उन्होंने अभी तक आरोपी जवानों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं झूठे मामले में युवक को न फंसा दिया जाए। वहीं स्थानीय लोगों में खदान प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है। लोगों का कहना है कि आए दिन कोयला चोरी का आरोप लगाकर आम लोगों की पिटाई की जा रही है। इधर इस मामले में SECL प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *