छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट को लेकर पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव के बीच एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने गांव में लगे एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। यह घटना बुधवार की देर रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। देर रात नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इस मोबाइल टावर के जलने से आसपास का नेटवर्क शून्य हो गया है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले से लगे ग्राम केजंग में नक्सलियों के द्वारा जिओ के टावर में आग लगाकर उसे खाक कर दिया है। टावर में आग लगने से 5 किलोमीटर के दायरे में नेटवर्क शून्य हो गया है। बता दें कि शासन प्रशासन के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में इस तरह के कई टावर खड़े किए थे। इस टावर के लगने से माओवादियों के नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिलती थी। टावर के होने से पुलिस नक्सलियों के हर मूवमेंट की जानकारी पर नजर रख रही थी। इसका सबसे ज्यादा फायदा इलाके की ग्रामीणों को भी होता था। क्योंकि अब वक्त के साथ-साथ नक्सली इलाके में भी रहने वाले हर ग्रामीण के हाथ में मोबाइल आ चुका है और वह प्रशासन की हर योजना की जानकारी लेते हैं। इसके माध्यम से अब देश दुनिया से भी ऐसे लोग जुड़ रहे हैं।
