चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में फसे एक हज़ार से भी ज़्यादा पर्यटक रेशक्यू जारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 70% पानी गिरने की संभावना रहेगी। वही गरियाबंद में चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में एक हज़ार लोगो की फँसने की खबर सामने आ रही है बारिश् और सावन महीने की वजह से चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे सवाब पर है दूर दूर से सैलानी इस्का लुफ्त उठाने आ रहे। पर लगतार बारिश की वजह से आज चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले में पानी सर से ऊपर आ गया। जिसके चलते चिंगरा पगार गए पर्यटक शाम को लौटते वक़्त नाले के बाढ़ में फस गए। जिन्हें सुरक्षित निकालने छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम प्रहलाद थानापति नारायण धुर्व राजेंद्र धुरवे भिखारी साहू लागतार पर्यटकों को बाहर निकालने में लगे हुए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *