छेड़खानी करना पड़ा भारी, बीच सड़क पर महिला ने बेदम पिटाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

स्टेशन रोड पर उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पुरुष की महिला ने जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि पुरुष महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था, इस दौरान महिला ने भी इस पुरुष के सिर से आशिकी का भूत चंद मिनटों में ही उतार दिया।

जिस दौरान ये पूरा घटनाक्रम हो रहा था, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला छेड़खानी करने वाले पुरुष की किस तरह से पिटाई कर रही है। इस दौरान लोग भी ये सब तमाशा देखते रहे।

हालांकि जब काफी देर बाद भी महिला नहीं रुकी तब कुछ लोगों ने बीच में दखल देकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन वीडियो में दिख रही इस महिला का गुस्सा सातवें आसमान में था, वो लोगों की बात को सुनना और समझाना ही नहीं चाह रही थी। खैर जब लोगों ने महिला को पुलिस थाने में शिकायत करने की सलाह दी, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। ये पूरी घटना स्टेशन थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *