मुंगेली। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ जिला इकाई मुंगेली ने नई सरकार बनने पर बधाई दी गई है और नई सरकार से आने वाले समय मे शिक्षको और कर्मचारियों के साथ पारस्परिक विश्वास स्वर्णिम राज्य के निर्माण मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा| संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेन्ताल ने कहा की विधान सभा चुनाव के पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी -2023 के नाम से प्रदेश के शिक्षको के लिए कुछ वादे किये है|
जिसमे सरकार बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान डी ए देने,सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने, सभी कर्मचारियों को क्रमोंन्ति का लाभ देना शिक्षको को इन सभी वादो को अविलंब पुरा किये जाने की अपेक्षा है|साथ ही शिक्षक एल बी संवर्ग को संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप मे किये गये सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेंशन देने, पूर्ण पेंशन के लिए 33 साल की निर्धारित सेवा अवधि को घटाकर केंद्र के समान 20 वर्ष करने की भी अपेक्षा है|
संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेन्ताल, लॉक अध्यक्ष नेमी चंद भास्कर, दुर्गेश देवांगन, मोहन कश्यप, मोहन उपाध्याय, बीरबल सोनकर, राजेंद्र नेताम्, राधेश्याम राय, विवेक गोविद, प्रकाश श्रीवास, ऋतु पांडेय, सुधा राजपूत, सरला सोलंकी,पूजा बाजपेयी, मोनिका ठाकुर, शायरा बानो, कौशल्या वैषणव, मनोरंजना शुक्ला, सुनीता तंबोली, शीतला कोशले, भारती उइके, रंजना तंबोली, उषा पांडेय, बिंदु साहू, सोफिया अहमद आदि ने कहा की हमे विश्वास है की नयी सरकार के गठन होते ही शिक्षको के मुद्दे पर त्वरित निर्णय होगा|