छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की मार: 130 रुपये लीटर तक पहुंची कीमत, लोग परेशान

प्रादेशिक मुख्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई नए जिले तो बना दिए गए, लेकिन आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। विकास नहीं होने के कारण कई और अन्य सुविधाएं नहीं बढ़ रही है। ऐसा ही हाल है मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पेट्रोल की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तीन-तीन पेट्रोल पंप हैं, लेकिन कोई हमेशा बंद रहता है तो किसी में पेट्रोल ही नहीं रहता है।

ग्रामीणों की मानें तो केल्हारी इलाके में भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नयारा कंपनी का पेट्रोल पंप संचालित है, लेकिन तीनों ही पम्प में अलग अलग कारणों से पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को ईंधन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं, पेट्रोल खत्म हो जाने पर वाहन चालकों को मजबूरी में खुले दुकान से 120 से 130 रुपए प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *