छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ एवं नए दोनो को मिलेगी जगह – साय

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा हैं कि राज्य मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा और इसमें वरिष्ठ एवं नए दोनो विधायकों को जगह मिलेगी।
श्री साय ने नई दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से विचार विमर्श कर लौटने पर आज यहां विमानतल पर पत्रकारों को यह जानकारी दी।

यह पूछे जाने पर कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले या फिर कब तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा,उन्होने कहा कि थोड़ा इंतजार करिए जल्द विस्तार हो जायेगा।मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनो चेहरों को मौका मिलेगा।
राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री साय के अलावा दो उप मुख्यमंत्रियों ने ही शपथ ली है जबकि मंत्रियों की शपथ नही हुई है।नियमानुसार राज्य में 10 मंत्री और बनाए जा सकते है।
श्री साय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जो भी किसान चालू सीजन में समर्थन मूल्य पर धान बेच रहे है,उन्हे मोदी का गारंटी के तहत 3100 रूपए क्विंटल की कीमत मिलेगी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खऱीद की जायेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *