चेंबर चुनाव समिति द्वारा अन्य जिलों में नियुक्त चुनाव अधिकारियों ने पदभार संभाला

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेंबर चुनाव समिति द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियों ने पदभार ग्रहण कर क्षेत्रीय स्तर पर चुनावी प्रक्रिया का क्रियान्वयन तेजी से कर रहे हैं जिसमें मतदान केंद्र से संबंधित व्यवस्थाओं से लेकर चुनाव कार्य हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की उपलब्धता करवाने से लेकर प्रशासन के मध्य सेतु का काम कर रहे हैं।
विदित हो कि अब तक चेंबर चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज भंसाली द्वारा विभिन्न जिलों से कुल 21 चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें अंबिकापुर (सरगुजा) जिले से श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री राजेश सोनी, बिलासपुर जिले से श्री छेदीलाल सराफ, श्री घनश्याम दास लालवानी, श्री अजय सराफ, रायगढ़ जिले से श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, मनेंद्रगढ़ (एम.सी.बी) जिले से श्री रमेशचंद्र सिंग, श्री राजेश जायसवाल, धमतरी जिले से श्री निर्मल बरडिया, श्री अर्जुन जैसवानी, श्री राजेंद्र सिंह छाबड़ा, राजनांदगांव जिले से श्री योगेश खत्री, श्री आशीष कुमार सुरे, श्री समीर क्षत्री एवं भिलाई जिले से श्री गिरीश बंसल, श्री शिवराज शुक्ला, श्री बंशी अग्रवाल, श्री देवेंद्र भाटिया सहित श्री दिलीप अग्रवाल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *