चांपी नाले में बना पुल धंसा, जाम में फंसे राहगीर
बिलासपुर. रतनपुर से कोटा जाने वाले मार्ग पर स्थित चांपी नाले में बना पुल भरभरा कर टूट गया। इससे पुल तीन हिस्सों में बंट गया। इस मार्ग से मरवाही जाने वाले लोग फंस गए। वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है। पुल टूटने के बाद भी संबंधित विभाग की ओर से किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया गया है। इससे खतरा बढ़ गया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से चांपी नाले में इस पुल का निर्माण किया गया है। इसका ठेका इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार पवन अग्रवाल को मिला था। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वाहन नहीं गुजर रहे थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सवाल यह उठ रहा है कि जिस समय पुल का निर्माण हो रहा था उस दौरान विभाग के पूर्व अधिकारियोंं की ओर से मानिटरिंग क्यों नहीं की गई। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही भ्रष्टाचार का यह पुल गिर गया।