रायपुर । विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी रमेश मोदी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रमेश मोदी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें याद किया और पुरानी यादें ताजा की।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, रमेश मोदी ने राष्ट्रीय विचार पर काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि संगठनों के लिए काम किया और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी।
रमेश मोदी विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ ही व्यापारी संगठन से भी जुड़े रहे। कॉमर्स ऑफ चैंबर के संरक्षक भी रहे। 14 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
