छत्तीसगढ़ में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी के पास के जिले बलौदाबाजार में बदमाशों ने सरकारी शराब दुकान में बंदूक दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने शराब दुकान से 20 लाख रुपए की लूट की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलास में जुट गई है। पुलिस को एक CCTV वीडियो भी हाथ लगा है जिसके माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
दिनदहाड़े लूट का यह मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल स्थित कटगी का बताया जा रहा है। जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान में दिनदहाड़े 20 लाख रुपए के लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। दोनों आरोपियों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान में मैनेजर अलग-अलग दुकानों से कलेक्शन कर पेसे लेकर पहुंचा था। दो नकाबपोश बदमाश इस दौरान मैनेजर का पीछा कर रहे थे। इस दौरान अचानक बदमाश बंदूक लेकर दुकान के अंदर घुस गए और की नोक पर रूपए देने को कहा। वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए, और मैनेजर ने 20 लाख रुपए दे दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
लूट की वारदात के बाद मैनेजर ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी है। सूचना के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी जिस गाड़ी में सवार हो कर आए थे वह बिना नंबर प्लेट वाली बाइक थी। दोनों ने नकाब लगया हुआ था, जिस वजह से उनका फेस पूरी तरह ढका हुआ था। वहीं पुलिस वारदात की CCTV फुटेज खंगाल रही है, साथ ही शराब दुकान के चार कर्मचारियों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि इस लूट की वारदात में CCTV फुटेज के अलावा लुटेरों के कुछ फोटोग्राफ्स भी हाथ लगे हैं। टीआई ने कहा कि हम बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ने में सफल हो जाएंगे।
