बिना बिल्डिंग की नर्सिंग कॉलेज हो रही थी संचालित,सीबीआई टीम ने छापामार की कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिना बिल्डिंग की नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रही थी। फिलहाल, सीबीआई टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जिले में कागजों में नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। नर्सिंग कॉलेज में न प्रशिक्षण, न अनुभवी स्टाफ और न लैब है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों के छात्रों के कॉलेज में एडमिशन कराए जाते हैं। बता दें कि भोपाल, इंदौर की सीबीआई टीम ने इस कार्रवाई काे अंजाम दिया है। जिले के एक दर्जन से अधिक नर्सिंग कॉलेजों की जांच हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *