बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल ने वित्तीय 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल से जून तक की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने के मामलों में जुर्माने के रूप में 5.37 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है।
बिलासपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 59 हजार 500 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित तीन करोड़ 98 लाख 62 हजार रुपये वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 28 हजार 710 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित एक करोड़ 34 लाख 51 हजार रुपये वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 4600 मामले पकड़े गए, जिनसे चार लाख 84 हजार रुपये वसूला गया।