भूपेश ने शराब और धान को लेकर रमन एवं भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले और धान खरीद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हे बताना चाहिए कि 2017 में नीति बदल कर देशी शराब की आपूर्ति के लिए जिन तीन शराब कम्पनियों को ही अनुमति दी गई थी,उनके साथ उनका क्या सम्बन्ध हैं।
श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद शराब की नीति में कोई परिवर्तन नही किया और रमन सरकार की नीति को जारी रखा। वहीं दुकाने,वहीं सप्लायर और वहीं प्लेंसमेंट एजेन्सियां ही काम कर रही है। रमन सरकार ने 2017में नीति में परिवर्तन कर ठेके की व्यवस्था को बदलकर दुकानों का सरकारीकरण कर दिया था। उन्होने कहा कि डा.सिंह को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने इन तीन कम्पनियों के पक्ष में नीति क्यों बनाई,उनके इनके साथ क्या सम्बन्ध हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *