भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भीषण सड़क हादसे से जुड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है, जहां बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. हादसा बुलढाणा में नागपुर-पुणे हाईवे पर हुआ.

इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बस पुणे से महकर जा रही थी, तभी नागपुर-पुणे हाईवे पर एक ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *