छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से 102 महतारी एक्सप्रेस का ठेका लेने वाली कंपनी कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम (कैंप) नौकरी देने के नाम पर खुलेआम पैसे ले रही है. यानी 30 हजार रूपए दीजिए और सीधे कंपनी के लोग गाड़ी के ड्राइवरों को ऑफर लेटर देंगे. ये पूरा खेल राजधानी के इंडोर स्टेडियम के अंदर चल रहा है,
सूचना मिली थी कि इंडोर स्टेडियम में 102 महतारी एक्सप्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से आवेदन मंगवाए गए है. लेकिन नौकरी के एवज में कंपनी 30 से 50 हजार रूपए की डिमांड कर रही है. ये राशि कंपनी के लोग कैश के रूप में ले रहे है और पैसे लेने के बाद बकायदा ये घोषणा पत्र में लिखवा रहे है कि उनसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि 30 हजार रूपए की डीडी ली जा रही है और ईएमटी के लिए 40 हजार रूपए की डीडी. लेकिन जब ये बात ऑन कैमरा कहने की बात कही गई तो कंपनी के लोगों ने 30 हजार रूपए डीडी की बात (ड्राइवरों के लिए) तो कही, लेकिन ईएमटी के लिए किसी भी प्रकार की कोई राशि न लेने की बात कही. करीब आधे घंटे तक वहां टीम कैंप के लोगों के साथ बातचीत करती रही और फिर टीम वहां से निकल गई. टीम को बाहर मेन गेट तक छोड़ने के लिए कैंप के करीब 3-4 लोग भी साथ आए.
थोड़ी देर बाद पुनः टीम वापस गई, तो पता चला कि पूरा खेल इंडोर स्टेडियम के अंदर बंद कमरे में चल रहा है. जहां 30-30 हजार रूपए आवेदकों से कैश लिए जा रहे है और उन्हें ऑफर लेटर दिया जा रहा है.